आजकल ज़्यादातर लोगों की आँखों के नीचे काले घेरे नज़र आने लगे हैं, खासकर युवाओं के बीच यह परेशानी आम बात बन चुकी है |
इसके अनेक कारण हैं जैसे की – नींद की कमी, तनाव, मोबाइल फ़ोन का रातभर इस्तेमाल, कंप्यूटर के आगे घंटो काम करना आदि | पर इनके अलावा इसके कुछ अन्य कारण भी हैं |
अक्सर कुछ लोगों की नींद बेहद सुखमय होती है, लेकिन फिर भी उनकी आँखों के नीचे काले घेरे नज़र आने लगते हैं, ऐसे में इनके कारण हो सकते हैं – अनुवांशिक गुण, एलर्जी, त्वचा सम्बंधित समस्याएं, बढ़ती उम्र, तम्बाकू/शराब का ज़्यादा सेवन और अधिक समय तक धूप में रहना | यदि आपको “कॉन्टैक्ट डर्माटाइटिस (संपर्क से होने वाला चर्मरोग)” है तो उसकी वजह से भी आपकी आँखों के नीचे काले घेरे हो सकते हैं |
एलर्जी, बंद नाक, एटॉपिक डर्माटाइटिस, त्वचा की पिगमेंटेशन, धूप में ज़्यादा रहना और कैफीन युक्त ड्रिंक भी काले घेरों का कारण हो सकते हैं | लेकिन बहुत से मामलों में यह सिर्फ एक अनुवांशिक बिमारी होती है जो एक सदस्य से दूसरे में चलती रहती है| डार्क सर्कल्स (काले घेरे) की वजह से आप थके थके और उम्र से बड़े नज़र आएगें | आमतौर पर यह कोई गंभीर समस्या नहीं है पर त्वचा विशेषज्ञ इसके लिए ये सुझाव देते हैं :
1. सोया और राइस पेप्टाइड, यीस्ट प्रोटीन, ह्यलुरॉनिक एसिड, सीवीड के अर्क युक्त सीरम का इस्तेमाल करें |
2. यदि इसका कारण त्वचा का ढ़ीला पड़ना है तो फिलर इंजैक्शन के इस्तेमाल से इनसे राहत पाई जा सकती है | इस प्रक्रिया को आपको हर 6 महीने में करवाना पड़ता है | इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं जैसे कि – सूजन, खुजली और नील पड़ना |
3. कॉस्मेटिक प्रक्रिया जिसमें ग्लाइकोलिक पील्स (इनकी मदद से डार्क सर्कल्स का रंग हल्का किया जाता है ), एकुआ जेट, माइक्रोकरंट ( इसकी मदद से प्रभावित त्वचा को हाइड्रेट किया जाता है ) और कुछ घरेलू उपाय भी सहायक होते हैं | इनकी मदद से आपके डार्क सर्कल्स को नियंत्रित किया जा सकता है |
4. त्वचा विशेषज्ञ एक ऐसी प्रक्रिया की सलाह भी देते हैं जिसमें हाई प्लेटलेट युक्त प्लाज्मा को प्रयोग में लिया जाता है | प्लेटलेट्स की मदद से कोलेजन बनने में मदद मिलती है जो त्वचा को सुधारने का काम करता है | यह एक सुरक्षित और प्राकृतिक प्रक्रिया है |
यदि आप ऐसे किसी ट्रीटमेंट के बारे में सोच रहे हैं, तो ज़रूरी है कि आप एक विशेषज्ञ से इस बारे में राय लें ताकि वह आपको आपकी त्वचा के अनुसार सही इलाज बता सके | डॉक्सऐप पर बहुत सारे डर्माटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट उपलब्ध हैं और आप उनसे किसी भी समय बात कर सकते हैं |
Source: